टाइम मैनेज करने के कारगर टिप्स
अगर आपके पास समय की कमी है और आपको किसी काम के ना हो पाने की टेंशन रहती है इससे एक बात तो साफ है कि आपमें टाइम मैनजमैंट की कमी है। तो इस उलझन से बचने के लिए आपको सिर्फ कुछ बातों को ध्यान में रखना है और अपनी जिन्दगी में शामिल करना है कि जिन कामों को समय रहते नहीं कर पाती या वक्त की कमी की वजह से नहीं कर पाती थी। उन्हें कैसे समय पर किया जाऎ। तो आइए जानते हैं कुछ कारगर मंत्र के बारे में।