हर अदा को दिलकश बनाने के टिप्स

हर अदा को दिलकश बनाने के टिप्स

बारिश की बौछारें मन को आनंदित कर रही हैं आप का संजनेसंवरने का मन है जिससे मौसम का मजा और हमसफर का साथ और हसीं बन जाएं, पर यह क्या लगता है बारिश की वजह से आप दुविधा में हैं कि मेकअप कहीं स्किन को खराब ना कर दें। यहां पर हम आपके लिए लाएं कुछ ब्यूटि केयर टिप्स, जो आपकी हर अदा को और भी दिलकश बना देंगे। इस मौसम के लिए वाटरप्रूफ मेकअप की जरूरत है अगर मेकअप वाटरप्रूफ नहीं है, तो फेस पर से जल्दी उतर जाएगा। साथ ही रोमछिद्र खुले होने की वजह से स्किन में गन्दगी जाएगी जिससे पिंपल, ऎकAने हो सकते हैं । अब कई अच्छी कम्पनियों ने महिलाओं को इस टेंशन से नजात दिलाने के लिए वाटरप्रूफ मेकअप तैयार किए हैं।