
स्किन को मुलायम और खूबसूरत रखने के टिप्स
मिल्क बाथ तैयार करने के लिए पानी में मिल्क पाउडर मिलाएं। माना जाता है कि यह स्किन को मुलायम और पोषण देता है। अगर डेड स्किन को हटाना हो तो, खौलते हुए दूध में थोडा सा नमक मिलाएं और तुरंत ही उसमें वसा रहित दूध डाल दें। अब लूफा के प्रयोग से अपने बदन की स्Rबिंग करें।






