प्यार के दौरान पार्टनर को खुश करने के बुनियादी टिप्स
जोश-ए-जवानी सेक्शन में अभी तक हम हेल्थी ऎंड हैपी सेक्शुअल लाइफ के कई
टिप्स दे चुके हैं। मगर यह बहुत जरूरी है कि बाकी टिप्स को अपनाने के चक्कर
में बुनियादी चीजें नजरअंदाज न हो जाएं। इसलिए पेश हैं अपनी पार्टनर को
खुश करने की बुनियादी टिप्स-
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या चाहती है आपका पार्टनर सेक्स के
दौरान सही पोजिशन का चुनाव भी जरूरी है। इस बात का ख्याल रखें कि आपकी
पार्टनर के प्राइवेट पार्ट का शुरूआती 2 इंच का हिस्सा ही सबसे ज्यादा
सेंसिटिव होता है। इसमें सबसे ज्यादा सेंसिटिव नर्व्स ऊपर की तरफ होती हैं।
इसलिए पेनिट्रेशन के वक्त उन नर्व्स को स्टिमुलेट करना जरूरी है। इसके लिए
सही पोजिशन अपनाएं।
प्यार करते वक्त थोडा स्पीड में बदलाव लाना भी जरूरी पॉर्न मूविज की
देखा-देखी में असल जिंदगी में एक्सपेरिमेंट करना सही नहीं है। इसलिए सेक्स
के दौरान नॉरमल बिहेवियर रखना ही ठीक है। आपके मन में अगर यही घूमता रहेगा
कि मुझे क्या-कैसे करना है तो आप इंजॉय नहीं कर पाएंगे। पार्टनर को भी
प्लैजर तभी मिलेगा, जब आप सही स्पीड अपनाएंगे। शुरूआत हल्के स्ट्रॉक्स से
करें और फिर जैसे-जैसे आप क्लाइमैक्स के करीब पहुंचें, एक्साइटमेंट के
हिसाब से ही स्पीड बढाएं। अगर आप दिमाग को खाली रखेंगे, तो यह सब करने के
लिए सोचना नहीं पडेगा
प्राइवेट पार्ट को बनाइए सेक्स टॉय ख्याल रखें कि आपकी पार्टनर रोमांटिक
मूवी ऎक्ट्रेस नहीं है। इसलिए जरूरी है कि आप उसे सही तरीके से ट्रीट करें।
मगर सेक्स को सिर्फ अपनी जरूरत को पूरा करने का जरिया बनाना सही नहीं है,
जरूरी है कि आप अपनी पार्टनर की इच्छाओं का भी ख्याल रखें। ज्यादातर विमिन
चाहती हैं कि उनका पार्टनर सेक्स से पहले थो़डा प्लेफुल रहे। इसके लिए
ज्यादा नहीं, आप अपने प्राइवेट पार्ट को भी एक सेक्स टॉय की तरह यूज कर
सकते हैं। पेनिट्रेटिव सेक्स ही सब कुछ नहीं है।
#जानिये, दही जमाने की आसान विधि