बना रहे प्यार का पहरा
पति बाहर के हर काम करने में पत्नी की सहायता करने के लिये जबर्दस्ती नहीं करनी चाहिए। उनके सामने काम करने में मदद करने की पेशकश करें ताकि खुद उस काम को करने के लिये उतारू हो जायें। अपनी पत्नी को कुछ स्पेस दें ताकि वह आत्मनिर्भर होकर कोई काम कर सकें। उसके व्यक्तित्व कोसमझकर समझदारी से काम लें तो शादीशुदा लाइफ में ऐसी कोई समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी।