
ऑफिस में मिला है प्रमोशन, तो कुछ बातों का रखें ध्यान
सीक्रेट को सीक्रेट रखें
अगर आपका कॉलिग
आपको दूसरे कॉलिग की कुछ गुप्त बातें बताता है, तो उसे अन्य लोगों से शेयर न
करें। इसे एक गॉसिप मानकर भूल जाएं। इससे आपके कॉलिग का आप पर ट्रस्ट बना
रहेगा। इसी तरह आप धीरे-धीरे अपने दूसरे कॉलिग्स का विश्वास जीतने में भी
सफल रहेंगे। कभी भी एक कॉलिग की दूसरे कॉलिग के लिए कही गई बातों पर
विश्वास न करें। हो सकता है कि वह आपसे यह बात कुछ आपसी रंजिश के तहत कह रह
हो। इसलिए उस बात पर ही विश्वास करें, जो आप देख रहे हों। दूसरों की कहीं
हुई बातों से नहीं, बल्कि अपनी सोच के आधार पर कॉलिग के प्रति राय बनाएं।






