ऑफिस में मिला है प्रमोशन, तो कुछ बातों का रखें ध्यान

ऑफिस में मिला है प्रमोशन, तो कुछ बातों का रखें ध्यान

ऑफिस में प्रमोशन पाकर अगर आप बॉस बन चुके हैं और आपको उन्हीं लोगों से काम लेना पड रहा है, जिनके साथ बैठकर आप कल तक काम किया करते थे। तो उनको बार- बार यह न जताएं कि मैं आपका बॉस हूं। उनसे रिलेशनशिप ठीक बनाए रखने और काम को तरीके से करवाने के लिए रखें कुछ बातों का ध्यान-
अब आप बॉस बन चुके हैं अपनी डेस्क के और आपको उन्हीं लोगों से काम लेना पड़ रहा है, जो कल तक आपके दोस्त थे। अब आपकी रिलेशनशिप उनसे दोस्त की न रहकर बॉस व कलिग वाली जो हो गई है। भले ही आप बॉस बन गए हैं, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि आप अपने दोस्तों को अतीत समझकर भूलकर जाएं। अपने कॉलीग्स से सीधे डील करें। भले ही अब आप उनके इंचार्ज हैं और हो सकता है कि वे आपके साथ इतना कम्फर्ट फील न कर पा रहे हों, जितना कि पहले कर पाते थे। ऐसे में आपका फर्ज बनता है कि आप उनको दोस्त की तरह ट्रीट करें और ऐसा माहौल दें कि वे आपके साथ कम्फर्टेबल रह पाएं। उन्हें बीच-बीच में लंच व कॉफी के लिए इन्वाइट करें।

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में