टेबल का करें मेकओवर
टेबल को सजाने के लिए कई तहर की थीम हो सकती है, जिसमें ब्लैक, गोल्डन व सिल्वर थीम काफी आकर्षक होती हैं। इस थीम से टेबल सजाते हुए ध्यान रखें कि टेबल पर सजने वाली हर चीज ब्लैक, गोल्डन व सिल्वर होनी चाहिए। सबसे पहले काले टेबल क्लाथ को गोल्डन किनारी से सजाएं। थीम के मुताबिक काली या गोल्डन क्राकरी ना मिल पाएं तो आप कांच की पारदर्शी क्राकरी को यूज करें। चम्मच, छुरी, कांटे, आप गोल्डन, सिल्वी या स्टली की लें। गिलास कांच के बजाए गोल्डन या सिल्वर भी ले सकते हैं।