
फटाफट पाएं: गुलाबों सा निखार
टमाटर-:
दरअसल टमाटर को लाल रंग देनेवाले तत्व में आपकी स्किन को 
नर्म, मुलायम और कोमल बनाए रखने के गुण भी पाए जाते हैं। रिसर्च के मुताबिक
 जिन लोगों की स्किन पर टमाटर को लाल रंग प्रदान करनेवाले तत्व की मौजूगी 
ज्यादा पाई गई, उनकी स्किन अन्या लोगों की तुलना में काफी कोमल थी।






