दही और लस्सी अगर खट्टी हो जाये तो खाने में मजा नहीं आता। आप इसमें इसका खट्टापन कम करने के लिए कुछ भी मिला ले लेकिन खट्टा पन नहीं होता है। अगर आप भी कुछ ऐसे ही परेशानी से जूझ रहीं हैं तो पढ़े हमारा यह आर्टिकल।  " />

 कुछ ऐसा कम होगा दही और लस्सी का खट्टापन!

कुछ ऐसा कम होगा दही और लस्सी का खट्टापन!

यदि दही ज्यादा खट्टा है तो उसमें थोड़ा-सा दूध मिला लें खट्टापन कम हो जाएगा। दही में दूध की मात्रा का खास ध्यान रखें।   दूध ज्यादा न डालें। आधा किलो में दही में 1 कप दूध काफी होगा ।