क्रॉकरी रहें ऎसी कि, उसमें दमकें आपका अक्स
यदि क्रॉकरी में किसी की गंध समा गई है तो उसमें आलू उबला हुआ पानी डालें, सारी गंध दूर हो जाएगी। इसे बेकिंग पाउडर के घोल में कुछ बूंदे नींबू की डाल कर भी धो सकती हैं। बोन चाइना की क्रॉकरी मुल्तानी मिट्टी से भी साफ हो जाती है। कुछ क्रॉकरी की डिजाइन नक्काशीदार होती है। उसे साफ करने के लिए सॉफ्ट टूथब्रश का इस्तेमाल करें।