ड्राई माउथ की परेशानी से बचने के टिप्स

ड्राई माउथ की परेशानी से बचने के टिप्स

मुंह में लार बनने की प्रक्रिया कम हो जाने पर ड्राई माउथ यानी मुंह सूखने की समस्या उत्पन्न होती है। अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि उन्हें ड्राई माउथ की समस्या है। विशेषज्ञों के अनुसार हर छठा व्यक्ति इस परेशानी से ग्रस्त है।