फॉर टिप्स बाल सिल्की और डैंड्रफ फ्री...
सर्दी के मौसम में बालों की केयर अच्छी तरह न की जाए, तो वे ड्राई और रफ हो जाते हैं। बालों को सिल्की और डैंड्रफ फ्री रखने के लिए रखें कुछ बातों का ध्यान -
सर्दी के मौसम में आपके बाल स्कार्फ या कैप में ढक जाएं लेकिन फि र भी उनकी केयर करना बहुत जरूरी है। केयर न करने से इस मौसम में बाल काफी रफ और ड्राई हो सकते हैं। वहीं, कई दिक्कतें भी पैदा हो जाती हैं, जो ऊपरी तौर पर तो दिखती नहीं हैं लेकिन अंदर ही अंदर बालो को नुकसान पहुंचाती जाती हैं। मसलन, बालों की जडों का कमजोर होना। ये बाल टूटने पर ही पता चल पाता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप बालों के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार, "गर्म पानी से बाल टूट भी सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बिल्कुल बचें। बेहतर होगा आप इनकी क्लीनिंग और कंडीशनिंग का खास ख्याल रखें।"