दांपत्य जीवन में मिठास घुली रहे, अपनाएं यह कारगार टिप्स-
1-रोमांस
वैवाहिक रिश्ते में सेक्स जहां एक मजबूत कडी का काम करता हैं, वहीं रिश्ते बिखेरने में भी उसकी अहम् भूमिका होती है। जिन जोडों के बीच सेक्स संबंध अच्छे नहीं होते, वे डिप्रेशन के शिकार तो रहते ही हैं,अपने काम व अन्य रिश्तों पर भी ठीक से ध्यान नही दे पाते हैं। सेक्स संबंधों में व्याप्त तनाव की वजह से विवाहेतर संबंध बन जाते हैं। इसलिए सेक्स संबंधों में पैदा हुई अरूचि को समझना व सुलझाना बेहद जरूरी है।
समाधान
अपने पार्टनर को सेक्स से जु़डी अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बताएं।
रोमांटिक माहौल बनाएं और प्यार के पलों में अन्य सब बातों को भुला दें।
एकांत के उन क्षणों में ऎसे विषय न उठाएं, जिससे आपका पार्टनर परेशान हो या चिढ जाए।
सेक्स संबंध बनाना अपनी इच्छा थोपना नहीं, वरन् साथी की इच्छाओं का सम्मान करना भी है।
सेक्स के लिए प्लानिंग करने में कोई बुराई नहीं है, इस तरह आपको साथी के साथ वक्त बिताने का इंतजार रहेगा।