टिप्स फॉर- वर्किग कपल्स के बीच प्यार रहे बरकरार

टिप्स फॉर- वर्किग कपल्स के बीच प्यार रहे बरकरार

अपने साथी पर तानाकाशी करने से बचें, क्योंकि ऎसा करने से साथी का अहं हर्ट होता है। इससे ना सिर्फ आपके रिश्तों की डोर कच्चाी पडती है, बल्कि बदले की भावना भी उग्र होती है। एकदूसरे की मिठास कडवी हो जाती है, जबकि होना यह चाहिए कि साथ-साथ बैठते हुए कुछ पुरानी मधुर यादें और फ्यूचर की योजनाएं उन की बातचीत का विष्ाय हों।