टिप्स फॉर- वर्किग कपल्स के बीच प्यार रहे बरकरार
पति-पत्नी के रिलेशन में टाइम के साथ तारीफ करने का भाव भी खत्म होने के कारण जिन्दगी की उमंग कहीं खो जाती है। रिश्ता कितना ही पुराना क्यों ना हो, दिल और मन तो वही रहता है, जो अपने प्रियतम के मुंह से अपनी तारीफ करने में कंजूसी क्यों बरतें! जम कर करें तारीफ और प्यार को फिर से जीवित कर लें।