करवा चौथ है:हर सुहागिन के लिए खास

करवा चौथ है:हर सुहागिन के लिए खास

एक सुहागन के लिए उस के सुहाग की लंबी उम्र और कुशलता के लिए रखा जाने वाले व्रत है करवा चौथ। अपने पिया के लिए खास तरीके से तैयार होना, सजना-संवरना हर सुहागिन की अभिलाषा होती है। इसी इच्छापूर्ति के लिए महिलाओं ने जोर-शोर से करवा चौथ की तैयारियां पूर्ण कर ली है। ज्वेलरी से लेकर, कपडे और मेकअप सामग्री सभी की बिक्री में इजाफा हुआ है। हर सुहागिन की ख्वाहिश है कि वो बेहतर से बेहतर तरीके से सज संवरकर करवा चौथ का व्रत करें। करवा चौथ पर जब कपडे और जेवर सब खास हैं तो मेकअप भी खास होना चाहिए। इसीलिए कई दिनों पहले से महिलाओं ने पार्लर्स में बुकिंग करवा ली हैं। महिलाओं के लिए अपने पति के लिए तैयार होने से बढकर और कुछ नहीं होगा। करवा चौथ ऐसा ही त्यौहार है। जिसमें महिलाएं मनपसंद साडियां, गहने पहन कर सोलह श्रृंगार और व्रत करती हैं।

#तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज