लव टिप्स:रिश्तों में चीनी कभी ना हो कम...
पति-पत्नी को बराबरी का हक देना बहुत आवश्यक है। जरूरी नहीं कि पति पत्नी के शौक एक ही हों। उनके दोस्त, उनकी पसंद ना पसंद सभी कुछ अलग हो सकते हैं। वैसे तो बराबरी के हम की बात सभी लोग फोलो नहीं करते, लेकिन रिश्ते की नींव मजबूत बनाने के लिए आजादी तो देती ही होगी। अगर आप कोई भी काम साथ में कर रहे हैं, तो उसमें भी एक दूसरे को पूरी-पूरी आजादी दें तथा एकदूसरे की बात सुने। अपने रिलेशनशिप को सुखी व लम्बा बनाने के लिए मतभेदों के बीच मेंसे भी रास्ता निकालना सीखिए।