घर की डी-क्लटरिंग के बारे में...
भावनात्मक जुडाव : कुछ चीजें हमारे पास ऐसी होती हैं, जिनसे हमारा भावनात्मक जुडाव होता है जैसे शादी का जोडा, प्यारी सहेलियों के कार्ड्स, बचपन के फोटो एलबम आदि। इन्हें कबाड कतई नहीं माना जा सकता क्योंकि इन चीजों का स्पर्श भी हमें नई उमंग से भर देता है। अत: इनके ऊपर कोई नियम नहीं, इन्हें सहेजना एक तरह से जीवन सहेजना है।