अब टूथपेस्ट सेNails...होंगें झट से साफ!

अब टूथपेस्ट सेNails...होंगें झट से साफ!

व्हाइटनिंग टूथपेस्ट
 अब ये तो ज़ाहिर सी बात है कि इस तरह के टूथपेस्ट्स दांतों का पीलापन दूर कर सकते हैं तो नाखूनों का क्यों नहीं। क्योंकि नाखून और दांत दोनों ही एनैमल से बने होते हैं। अपने नाखूनों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक नेल ब्रश की मदद से इसे स्क्रब करें और कॉटन बॉल को गुनगुने पानी में डुबोकर इसे साफ कर लें. ऐसा एक महीने के लिए हफ्ते में 2-3 बार करें।