वैवाहिक जीवन में मस्ती और दीवानगी कम न हो...

वैवाहिक जीवन में मस्ती और दीवानगी कम न हो...

बडे प्यार से 2 साथी मिल कर अपना जीवनसफर शुरू करते हैं। सब अच्छा चल रहा होता है। फिर भी कहीं न कहीं कुछ उदासी सी भरने लगती है। अगर मस्ती और दीवानगी जरा भी कम हो रही हो, तो यह खतरे की घंटी है। ऎसे में घबराने की नहीं, थोडा सतर्क होने की जरूरत है।