घर को संवारे के लिए...
भारतीय सभ्यता में ध्वनियां उत्पन्न करने वाले ऎसे यंत्र व उपकरणों को घरों के अन्दर प्रयोग किए जाने की सलाह दी जाती है जिससे कई प्रकार की सकारात्मक ध्वनि या तरंगे निकलती हैं। जैसे हर घंटे पर ध्वनि उत्पन्न करने वाली पेंडुलमयुक्त दीवार घडियां या पेंडुलम टाइप वॉल क्लॉक दिन में हर घंटे आवाज या तरंग उत्पन्न करके घर में सकारात्मक एनर्जी को प्रवाहित करती है। आजकल मार्केट में एक से एक डिजाइनर घडियां मौजूद हैं। आप अपने घर के इंटीरियर के हिसाबा से इन घडियों को सजा करती हैं। जैसे, ड्राइंगरूम यदि मॉडर्न लुक वाला है तो किसी कॉर्नटेबल या शो केस में डिजाइनर टेबलक्लॉक रखें। यदि आपको इटैलियन या विक्टोरियन स्टाइल पसंद है तो उसके हिसाब से दीवार पर विक्टोरियन शैली वाली घडी सजाएं।