टिप्स फॉर- फिटनेस ट्रेनिंग में बनाएं केरियर

टिप्स फॉर- फिटनेस ट्रेनिंग में बनाएं केरियर

अच्छा पैसा
फिटनेस इंडस्ट्री आज अपनी चरम पर है। आज भारत में फिटनेस उद्योग 2,000 करोड रूपए से भी अधिक पर हिस्सा रखता है। हाई टेक जिम और हैल्थ क्लब ने इसको युवाओं के बीच और अधिक प्रचलित बनाया है। कोर्स के बाद आप इसमें से किसी भी केरियर का चुनाव कर सकते हैं- एथलीट ट्रेनर, डाइटिशियन, स्पोर्ट्स कोच, फिजिकल थेरेपिस्ट।