ये है इंटरव्यू के यक्ष प्रश्न
अपने बारे में कुछ बताइए! यह सबसे सामान्य प्रश्न है जिसके पूछे जाने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। इसका उद्देश्य यह रहता है कि जो इंटरव्यू ले रहा है वह आपके बारे में और खासतौर पर आपके व्यक्तित्व के बारे में जान सके। युवा साथी इस प्रश्न को लेकर गफलत यह कर बैठते हैं कि वे न केवल अपने बारे में बातचीत करते हैं बल्कि माता-पिता से लेकर घर में कौन सा पालतू जानवर है यहां तक की जानकारी बता देते हैं। जबकि इंटरव्यू लेने वाला आपकी शिक्षा, आपके अनुभव और आपकी पसंद-नापसंद के बारे में जानने को इच्छुक रहता है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग यह रहता है कि इंटरव्यू लेने वाला आपके कम्युनिकेशन के स्तर को भांप लेता है।