पुराने वुडनफर्नीचरको आप अपने घर की सजावट के लिए ऐसे करें इस्तेमाल...
अगर फर्नीचर ना हो तो घर खाली-खाली सा दिखाई देता है। फर्नीचर में अब सिर्फ सोफा सेट, बेड या डाइनिंग टेबल ही नहीं आता बल्कि अलमारी, सेटी,
किचन व अन्य जगहों पर कपबोर्ड का काम आदि भी ट्रेंड में छा गए है जो घर को कंप्लीट लुक देते हैं।इन दिनों वुडन इंटीरियर को काफी पसंद किया जा रहा है। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बता रहे है अपने घर के
पुराने वुडन फर्नीचर को आप किस तरह नया बना कर अपने घर को सजा सकते हैं।
-अगर आपके घर
में पुराना फर्नीचर पड़ा
है जिसे
आप वेस्ट समझते हैं
तो इसे
दोबारा से
रेनोवेट करें। मार्कीट से
आपको कई
तरह के
फ्लोरल वॉलपेपर मिल जाएंगे। बस इसे
फेवीकोल या
ग्लू की
मदद से
टिपकाएं।
-वॉलपेपर के
अलावा आपके
पास फर्नीचर को न्यू
लुक देने
का अच्छा ऑप्शन हैं
चॉक पेंट। पहले पुराने फर्नीचर को
बेस कोट
करें, फिर उस
पर फ्लोरल हैंड पैटिंग बना लें।
इस बात
का ध्यान रखें कि
ऑल ऑवर
पेंट करने
के बाद
उसे अच्छे से सुखा
लें, बाद में
ही इस
पर फ्लोरल आर्ट पैंटिंग करें।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में