
करने जा रहें हैं पहली जॉब तो ध्यान रखें ये बातें!
 अपना परिचय दीजिये
 बिना शर्माए या यह सोचे कि आप नयें हैं, ख़ुद सामने से अपनी कलीग्स को अपना परिचय दीजिये, जान-पहचान बढाइये।  इस तरह किसी के मन में कोई हिचक नहीं रहेगी और काम करने में आसानी होगी। 
कॉलेज खत्म होते शुरू होती हैं करियर की नई पारी। यानी नई नौकरी ज़ाहिर है कि आप इस नयी शुरुआत, नयी नौकरी से अपने जीवन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं। इसीलिए ज़रूरी है कुछ ख़ास बातों को ध्यान रखने कि, ताकि नौकरी में आसानी हो।" />

 अपना परिचय दीजिये
 बिना शर्माए या यह सोचे कि आप नयें हैं, ख़ुद सामने से अपनी कलीग्स को अपना परिचय दीजिये, जान-पहचान बढाइये।  इस तरह किसी के मन में कोई हिचक नहीं रहेगी और काम करने में आसानी होगी।