हर लडका चाहता है अपने रिश्ते में ये बातें

हर लडका चाहता है अपने रिश्ते में ये बातें

कहा जाता हैं कि मर्द बेहद मजबूत दिल के होते हैं शायद इसीलिए वह चाहकर भी अपने इमोशंस को जाहिर नहीं कर पाते। जिस तरह लड़कियों को इमोशनल स्पोर्ट की जरूरत होती है। उन्हें भी किसी इमेश्नल सपोर्ट की ज़रूरत होती है पर वो  इमोशंस के नाम पर वैसे ही नहीं खुल पाते जैसे हम लड़कियां सेक्स के नाम पर। उन्हें थोड़ा वक्त लगता है। अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके सामने अपनी सारी फीलिंग्स रखता है। आपके सामने खुलकर रोने की भी हिम्मत जुटा लेता है तो आप वाकई अच्छी गर्लफ्रेंड हैं।

#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में