नॉटी और नाटकबाज पार्टनर से बचने तरीके

नॉटी और नाटकबाज पार्टनर से बचने तरीके

यदि वो आप से बात-बात में नखरे करते हैं और चीजों में कमियां निकालते हैं तो उन्हें प्यार से उसी वक्त नहीं बल्कि बाद में बतायें कि कोई जीवन में परफेक्ट नहीं होता है, हम सभी में कुछ न कुछ कमी तो जरूर होती हैं, इसी प्रकार सभी चीजें एकदम बेस्ट नहीं हो सकती हैं। इसलिये कमी निकालना छोड देना चाहिये, यदि कोई बात या चीज पसंद नहीं है तो नजर होना बंद कर दें, आप चाहे तो आराम से प्यार से तो कभी सख्ती के साथ उनकी हरकतों के खिलाफ विरोध जरूर जतायें।