इन टिप्स से ठंड में बीमार होने से बचेगें आप
एंटीबायोटिक जब आपको सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रहीं हो और छाती में तेज दर्द शुरू हो गया हो। बुखार कम से कम 102 डिग्री हो। कान में, दांत, गले, सिर में दर्द की शिकायत हो जाएं। आपको बीमार पडे 8-10 हो गये हों तो फिर डॉक्टर के पास जाना और एंटीबायोटिक लेना बहुत जरूरी हो जाता है।