इन टिप्स से आप आसानी से फोटोजनिक फेस पा सकती हैं

इन टिप्स से आप आसानी से फोटोजनिक फेस पा सकती हैं

आउटडोर फोटो और मेकअप- यदि आप नैचुरल लाइट में बाहर फोटो खिचा रही हैं तो मेकअप हल्का ही करें। जैसे-आंखों के नीचे कन्सीलर पीला इस्तेमाल करें और त्वचा के रंग से मेल खता हुए फंाउन्डेशन का इस्तेमाल। उसके बाद ट्रान्सुलेट पाउडर डीप करके पीच ब्राउन स्किन टोन या सौफ्ट पिंक ब्लशर हल्का-सा लगाएं। आंखों पर भी सौफ्ट शेड के आईशैडो का यूज करें। फिर ट्रान्सपेंरेट मस्कारा और काजल लगा कर आंखों का मेकअप पूरा करें। आप चाहे तो आईलाइनर से भी अपनी आंखों को डेकोरेट कर सकती हैं। लिप्स पर बेज रंग की लिपिस्टक को नैचुरल गॉलोस के साथ लगाएं। यह मेकअप आपके व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ सौम्यता प्रदान करेंगा।