क्या ये आदतें आपके बॉय-फ्रेंड में भी हैं?
वो आप पर लेट होने का इल्ज़ाम थोपेगा
क्योंकि उसे लगता है कि आप ने तैयार होने में ज्यादा टाइम लगा दिया। ये बात सभी जानते हैं कि हम लड़कियों को तैयार होने में वक्त लगता है और इसके पीछे कुछ वजहें भी हैं पर हर लड़के को इतना इंतज़ार करना नहीं पसंद इसलिए जब भी आप दोनों लेट हों, सारी ज़िम्मेदारी आप पर थोप दी जाती है।