चाहिए हटकर स्टाइल और नया लुक, तो एक नजर इस पर
सर्दियों में कुछ ऐसा पहनें जो गर्माहाट के साथ पर्सनैलिटी को भी अटे्रक्टि लुक दें। ऐसे में खूबसूरत और फैशनेबल दिखने के कई सारे ऑप्शन हैं और साथ ही आप अपने स्टाइल को नया लुक देना चाहती हैं, तो विभिन्न ड्रेसेज के साथ लॉन्ग जैकेट या श्रग पहन कर देंखे। इससे आपको रूटीन से हटकर कुछ अलग और नया स्टाइल तो मिलेगा ही, साथ ही आपकी पर्सनैलिटी भी आकर्षक बनेगी। वहीं हमारी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को आजकल लॉन्ग श्रग्स बहुत ही पसंद आ रहे हैं।