लडक़ी का किया ऐसा मेकअप, और बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लडक़ी का किया ऐसा मेकअप, और बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां मेकअप करती है। मेकअप लड़कियों की खूबसूरती को निखार देता है। आजकल मेकअप ने आर्ट का रूप ले लिया है। मेकअप आर्टिस्ट का ट्रेंड बढ़ गया है। ऐसे में अगर आपको पता चले की हीरों से यानी डॉयमंड से भी मेकअप होता है तो क्या आप मानेंगे।

जी हां, आपको ये बात शायद झूठ लगे लेकिन ये सच है, और ऐसा करके एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में रॉजेंड्रॉफ डायमंड ज्वैलर्स ने मॉडल के होंठों पर 126 हीरे लगाए हैं। जिनकी कीमत 3.78 करोड़ रुपए आंकी गई गई है। ऐसा करने वाले मेकअप आर्टिस्ट ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

मेकअप आर्टिस्ट और ज्वैलर दोनों का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज किया गया है। मोस्ट वैल्युएबल लिप आर्ट का दर्जा देते हुए दोनों के नाम पर ये रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

बता दे, ऑस्ट्रेलिया के रॉजेंड्रॉफ डायमंड ज्वैलर्स की स्थापना 1963 में हुई थी और 50 साल पूरे होने के खास मौके पर उन्होंने मॉडल के होंठो पर 126 हीरे लगवाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

जिया मेकअप आर्टिस्ट चार्ले मैक ने मॉडल के होंठो पर हीरे सजाये और इस अनोखे मेक अप आर्ट को एक अंजाम दिया।
इन बेशकीमती हीरों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। रॉजेंड्रॉफ ने इस डिजाइन को बनाने में काफी मशक्कत की और उनको काफी वक्त भी लगा।

रॉजेंड्रॉफ डायमंड ज्वैलर्स ऑस्ट्रेलिया के काफी नामी ज्वेलर्स हैं। डिजाइन में लम्बे वक्त के बाद जब ये काम पूरा हुआ तो रॉजेंड्रॉफ ने खुद मॉडल के होंठो से हिरे हटाए। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद रॉजेंड्रॉफ काफी खुश हैं।

#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव