घर के गार्डन में लगाएं ये पौधे....

घर के गार्डन में लगाएं ये पौधे....

प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया है जिससे कई हेल्थ समस्याओं को खत्म किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने घर के अंदर भी लगा सकते हैं। इन्हें लगाने से आपको घर महका भी रहेगा और वातावरण भी शुद्ध होगा। 
तुलसी - तुलसी घर में लगाने से घर में कीटाणु और नकरात्मक ऊर्जा नहीं आती। इसकी महक में पाएं जाने वाले एस्ट्रोन मानसिक संतुलन को बनाएं रखते हैं और वातावरण स्वच्छ रहता है।
पुदीना- पुदीना की खुशबू भी घर को तरोताजा बनाई रखती है। इसकी पत्तियों के सेवन से पेट की समस्याओं से छुटकारा मिलता है और पेट की गर्मी को भी खत्म करता है।
 धनिया- धनिए के सेवन से शुगर कंट्रोल रहती है क्योंकि इसमें विटामिन ए काफी मात्रा में पाया जाता है। धनिए की डंडी खाने से थायरॉइड पर निंयत्रण पाया जा सकता है। 
करी पत्ता- करी पत्ता अनीमिया से बचाने के लिए बहुत कारगार है। इसमें आयरन और फॉलिक ऐसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स