बॉलीवुड की दिया और सुष्मिता सेन को भाया इंडियान लुक
त्यौहार और शादियों के सीजन में महिलाओं के लिए पारंपरिक लुक के साथ ग्लैमर और स्टाइलिश दिखना किसी बडी चुनौती से कम नहीं है। तो हाल ही में बॉलीवुड जगत की दीवाज ने अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। ट्रेडिशनल लिबास में वो बहुत ही कयामत ढहा रही है। ग्लैमर्स दिया मिर्जा हो या तपसी पन्नू पारंपरिक परिधान पहनने बहुत ही हसीन नजर आ रही हैं। कैसे तो आगे की स्लाइड्स पर दिखें....
भले ही हमारे पास कपडे पूरे वॉर्डरोब भरकर हों, लेकिन कोई पार्टी या ऑकेजन हो तो लगता है कि पहनने के लिए कुछ भी नहीं है। ये काफी बडी मुश्किल है और एक बार जो ड्रेस किसी पार्टी में पहन ली तो उसे दोबारा रिपीट करना बहुत मुश्किल होता है। तो ऐसे में हर बार नया लुक कैसे पाए जाय... यह हम महिलाओं के लिए काफी बडा सवाल है मुझे नहीं लगता कि हर बार डिफरेंट नजर आने के लिए नए ड्रेस खरीदना ही सही सॉल्यूशन है यहां देखिये दिया मिर्जा ने अनारकली सूट को पहनने नजर आ रही हैं। इस अनारकली सूट का फर्क बस इनता है कि स्टाइल अलग है।