ड्राई स्किन को कहें Bye.. इन घरेलू नुस्खों के साथ
क्लींज करें
ज्यादातर साबुन एल्कलाइन बेस्ड होते हैं जिससे हमारी त्वचा रूखी और खिंची-खिंची हो जाती है। कई बार हम मॉइस्चराइजर भी नहीं लगाते और हमारी त्वचा शुष्क होने लगती है। ऐसे में ग्लिसरीन बॉडी वॉश या शावर जेल का प्रयोग करें।