रोमांस को और भी स्पाइसी बनाते यह फूड
2013 की सबसे रोमांटिक फिल्म में गोलियों की रासलीला रामलीला में सुंदर डे्रस, गहने, सेट खूब देखने को मिले। लेकिन वहीं प्रेम के ओर भी बढने वाली चीजें भी दिखाई गई हैं। दीपिका और रणवीर सिंह को अपने एकदूसर को रोमांस करते हुए देखा था। इस मूवी में ऎसी चीजों का इस्तेमाल हुआ है। जो रोमांस को दुगना कर देते हैं। कैसे! तो आइये जानते हैं इन के बारे में...