इन छह तरीकों से आसानी से साफ होंगे जूठे बर्तन

इन छह तरीकों से आसानी से साफ होंगे जूठे बर्तन

जूठे बर्तनों को पानी से साफ करके किसी अलग टब या स्लैब पर ही रख लें। ऐसा करने से आपका काम भी कम हो जाएगा और आपको बर्तनों से बार-बार जूठन भी नहीं निकालनी पड़ेगी। बर्तनों को स्क्रब करने के बाद उन्‍हें छोटे से लेकर बड़े के क्रम में धोना शुरू करें।