पाएं रेशम-सी जुल्फें 3 इन 1 सीक्रेट से
गर्मी का मौसम आते ही कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ऎसे में शरीर को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। फिर चाहे बात त्वचा की हो या बालों की। गर्मी में पसीना, चिपचिपापन आदि से बाल और भी खराब होने लगते हैं। उस पर बदलती लाइफ स्टाइल और खानपान से भी बालों पर बुरा असर होने लगा है। ऎसे में जरूरी है बालों की सही देखभाल और सही पोषण, जो मिलता है व्हीटजर्म, विटामिन "ई" व ऑलिव ऑयल से।