अब इन 6 उपायों से चुटकियों में दूर होगा Hangover!
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में वीकेंड की पार्टीज आने वाले हफ्ते के लिए और जोश भर देतीं हैं। अब बात पार्टी की हो तो वहां ड्रिंक्स का होना तो लाजमी है। आजकल देर रात चलने वाली पार्टीज में ड्रिंक्स की खुमारी ज्यादा रहती है। ज्यादा शराब पीकर घर आने के बाद रात तो बहुत अच्छे से कट जाती है लेकिन सुबह जैसे ही उठते हैं नशे का हैंगओवर सिर पर सवार हो जाता है। ज्यादा शराब पीने की वजह से हैंगओवर होने पर सिरदर्द, चक्कर, कमज़ोरी सी महसूस होने लगती है. जब तक हैंगओवर खत्म नहीं होता तब तक किसी काम में मन भी नहीं लगता। लेकिन हमें पता नहीं होता कि हैंगओवर के इलाज क्या है? क्या करने से हैंगओवर दूर हो सकता है। तो आज हमारे इस लेख में पढ़िए कि कैसे चुटकियों में दूर करें हैंग-ओवर...