कमजोर हो गई ये हडि्डयां

कमजोर हो गई ये हडि्डयां

ऑस्टियोपोरोसिस से स्पाइनल
फैक्चर 83 फीसदी स्पाइनल फैक्चर ऑस्टियोपोरोसिस की वजह से ही होता है। बहुत से लोग समस्या के बाद भी सर्जरी के लिए मानसिक रूप से तैयार होने के बजाए समस्या के साथ जीने को तैयार रहते हैं। तकनीकी बढने के साथ इलाज भी आसान हुआ है। बलून कीफोप्लास्टी यानी बलून द्वारा इलाज कारगर प्रक्रिया साबित हुई है। यह रीढ को सही स्थिति में लाने, पीठ दर्द कम करने के साथ साथ काम करने में फिरसे समर्थ बनाता है।