घर में यहां सीढिय़ां बनाने से हो सकते हैं ये नुकसान, जानिए कैसे...
दक्षिण- पश्चिम में सडक़ वाले घर के मुख्य द्वार और सीढ़ी दक्षिण दिशा में
होने पर घर की मुख्य महिला और उस घर की बेटी बीमार रहती हैं। उनका स्वभाव
भी चिडचिड़ा होता है।
उत्तर- पश्चिम में सडक़ वाले घर का मुख्य द्वार व सीढ़ी एक साथ उत्तर दिशा में बने होने के कारण धन की कमीं होती है।
जिन
घरों की पश्चिम दिशा में सडक़ होती है उन घरों का मुख्य दरवाजा और सीढ़ी
यदि पश्चिम और उत्तर- पश्चिम के उंचे स्थान पर है तो दीवालिया होने की
संभावना रहती हैं।