घर में यहां सीढिय़ां बनाने से हो सकते हैं ये नुकसान, जानिए कैसे...
यदि आपके घर के उत्तर में कोई सडक़ है और घर का मुख्य द्वार उत्तर या
उत्तर-पूर्व दिशा में ऊंचे स्थान पर है और इसी दिशा में सीढ़ी भी है तो घर
के मुखिया सहित पूरा परिवार परेशान व बीमार हो सकता है। वास्तु के इस दोष
से मान सम्मान में भी कमी आएगी।
इसके दोष को कम करने लिए सीढ़ी उत्तर पूर्व
दिशा से एक फीट दूरी पर बनाएं। इसके अलावा मुख्य दरवाजा उच्च स्थान पर ही
रखें और सीढी को पश्चिम की दीवार के साथ बनाएं।