ये हैं लडकों के टॉप सीक्रेट्स

ये हैं लडकों के टॉप सीक्रेट्स

गिफ्ट देने में कच्च-
कभी-कभी लडके जो गिफ्ट अपनी गर्लफ्रेंड को देते हैं वो बोरिंग होते हैं। ऎसा लगता है कि उन्होंने बिना सोचे-समझे इसे ले लिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे आपसे कम प्यार करते हैं। गिफ्ट के बारे में निर्णय लेने में लडकियां लडकों से काफी बेहतर हैं। लडके अक्सर गिफ्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोच-विचार नहीं करते हैं जो उनके मन में आया ले लेते हैं।