इंगलिश सीखने का सरल उपाय

इंगलिश सीखने का सरल उपाय

भाषा बोलने वालों का माहौल अंगरेजी चूंकि हमारे यहां आम भाषा नहीं है तो उसका हमें ठीक मातृभाषा की तरह का वातावरण तो नहीं मिल सकता, पर बहुत-कुछ वैसा ही हम निर्मित कर सकते हैं। पहले तो चौथी-पांचवीं कक्षा तक अपनी मातृभाषा का अभ्यास बहुत अच्छा कर लें। इसके बाद ऎसा स्कूल चुनें, जहां अधिकांश शिक्षण अंगरेजी भाषा में होता हो, तो आपको भाषा बार-बार सुनने को मिलेगी। स्कूल से आने पर जब भी टीवी देखें तो अंगरेजी में चल रहे कार्यRम बार-बार ध्यान से सुनते रहें, भले ही उनकी बातें आप पूरी तरह न भी समझ पाएं। इसी तरह रेडियो या ट्रांजिस्टर से भी अंगरेजी समाचार व अन्य अंगरेजी के कार्यRम सुनते रहें। याद रखें, भाषा शिक्षण का पहला कदम सुनते रहने से ही शुरू होता है। हिन्दी समाचारों के ठीक बाद यदि अंगरेजी के समाचार भी टीवी पर उन्हीं दृश्यों के साथ देखेंगे तो निश्चित रूप से आपकी अंगरेजी की समझ निरंतर बढ़ती जाएगी।