सेक्सी अदाकारों का क्लीवेज दिखाना बना फैशन
आज की युवा महिलाएं क्लीवेज दिखाने को बुरा नहीं मानतीं। यहां तक कि जीवन में आगे बढने के लिए वे क्लीवेज दिखाने से गुरेज नहीं करतीं। अपने इस हथियार का इस्तेमाल वे रेस्तरां में जल्दी सर्विस के लिए, पार्किग फाइन सेबचने के लिए, पहली डेट पर बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने की बात क्यों ना हो। हमारी बॉलीवुड की कई फिल्मी अदाकाराओं की पहचान है उनकी डिजाइनर ड्रेस से झांकती क्लीवेज। मलिका शेरावत, प्रियंका चोपडा, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोडा खान आदि का नाम उन हीरोइनों में शुमार है, जिनकी डे्रसिंग सेंस की तारीफ इंटरनेशनल इवेंट्स में भी होती है।