लेटेस्ट मूवीज में आ गया पुराने फैशन का दौर
वह 70 का दौर ही था, जब बॉलीवुड फिल्मों में स्टार्स के लुक्स व अपीयरेंस पर एक्सपेरिमेंट फिल्मों में देखने को मिला था। जॉनी मेरा नाम, सच्चा झूठा, कटी पतंग, आन मिलो सजना, पूरब और पश्चिम, हम जोली, प्रेम पुजारी और मेरा नाम जोकर जैसी तमाम फिल्मों में कॉस्ट्यूम्स, मेकअप और हेयर स्टाइल का नया दौर शुरू हुआ था। तब का साधना कट हेयर स्टाइल और मुमताज स्टाइल की स़ाडी आज भी पॉप्युलर हैं। अगर ऎक्टर्स की बात करें, तो देवानंद का काला कोट और मफलर फिर ट्रेंड में है, तो राजेश खन्ना की वह कलरफुल पैंट्स भी दोबारा फिल्मों में लौट आई हैं। बेशक यह कहना गलत नहीं है कि लेटेस्ट मूवीज फैशन के मामले में हमें 70 का दौर दिखा रही हैं।