पटाखों की मार्केट में बढती मांग

पटाखों की मार्केट में बढती मांग

स्पेशल पटाखे बच्चों के लिए शहर के पटाखा बाजारों में इस बार ऎसा पटाखा है जो छूटते ही आसमान में जाता है और सूर्य जैसा बन जाता है। इससे सतरंगी किरणें भी निकलती हैं। इसकी कीमत करीब 290 रूपये है। उन्होंने बताया कि पटाखा बनाने वाली कंपनियों ने इस बार पलूशन व बच्चों पर काफी ध्यान दिया है। बच्चों के लिए बाजार में एक ऎसा पटाखा है जो दिखता तो स्टार की शेप में है, लेकिन आग लगाने पर स्टार सांप बन जाता है। इस स्टार स्त्रेक के दस पीस के पैकट की कीमत 30 रूपये है। स्मोक लैस पटाखे भी बाजार में उपलब्ध हैं। इनका पांच पीस का पैकेट 30 रूपये का है। इस पटाखे में भी आग लगाने से सांप की आकृति बनती है। पिछले साल खूब बिके आसमान में ड्रैगन व गणेश की इमेज बनाने वाले पटाखों की भी खासी डिमांड है।