रिश्तों में बनी रखे प्यार की खुशबू

रिश्तों में बनी रखे प्यार की खुशबू

दिन में जब भी आप अपने साथी से दूर हों, तो उन्हें मैसेज करके अपने दिल की बातें जरूर कहें। कुछ न कुछ शरारती मेसेज भी करें, जिससे वे आपको महसूस करने और स्पर्श करने के लिए मचल उठें। दिन भर में मैसेजों से उनके भीतर इतनी उत्सुकता भर दें कि रात को घर पहुंचते ही वे अपने कमरे के एसी को बंद कर दें, क्योंकि रात की गर्मी तो वाकई बढ़ने ही वाली है।