परदों की साफ करने के आसान उपाय

परदों की साफ करने के आसान उपाय

यदि परदा कहीं से फट गया है या उधड गया है तो उस हिस्से को सिलाई या रफू कर लें। धोने में यह और फ ट सकता है। परदे धोने के लिए तैयार किए गए घोल में दो-तीन घंटे भिगो कर रखें। तीन बडे परदों के लिए आधा किलो सोडा, एक लीटर टीनोपाल और थोडा सा अमोनिया काफी रहता है।